बदायूँ में समाजवादी पार्टी की इज़ज़त बचाने वाले विधायक ओमकार सिंह का फ़ोटो समाजवादी पोस्टरों व बैनरो से गायब - Badaun Har Pal
बदायूँ में समाजवादी पार्टी की इज़ज़त बचाने वाले विधायक ओमकार सिंह का फ़ोटो समाजवादी पोस्टरों व बैनरो से गायब

बदायूँ में समाजवादी पार्टी की इज़ज़त बचाने वाले विधायक ओमकार सिंह का फ़ोटो समाजवादी पोस्टरों व बैनरो से गायब

Share This

हर पल न्यूज़ ब्यूरो बदायूँ । 2017 के विधान सभा चुनाव में जिले में समाजवादी पार्टी की नाक कट कर जमीन पर गिरने ही वाली थी लेकिन पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने आगे बढ़ कर बचा ली  समाजवादी पार्टी के एक मात्र विधायक होने के चलते प्रदेश स्तर पर भी उन्हें विशेष सम्मान मिलता है ।कमेटियां बनाई जाती हैं तो, उन्हें विशेष रूप से अनुभवी होने के चलते भेजा जाता है । हवा के विपरीत जीतने के बावजूद उन्हें पोस्टर पर जगह नहीं मिली । क्योंकि यहाँ किसी के होने या, न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता ।पार्टी का मतलब, वन मेन आर्मी हो गया है ।। एक ही आदमी की चमचई कर लो, उसी से करोड़पति हो जाओगे । पंजाब जाकर मक्का बेचने की हैसियत के लोग ट्रांसफर और टेंडर बेच कर करोड़पति हो गये, वे ही गुणगान कर रहे हैं । पहले सपा के कदावर नेता आज़म खान और बदायूँ ज़िले में मुसलमानों के मजबूत नेता पूर्वमंत्री आबिद का फोटो समाजवादी पार्टी के बैनरो से पहले ही गायब हो चुका है। अब समाजवादी की बदायूँ में इज़्ज़त बचाने वाले ओमकार सिंह यादव का फोटो भी अब समाजवादी के पोस्टरों और बैनरो से गायब हो चुका है। अब समाजवादी पार्टी के पोस्टरो और बैनरो पर ऐसे नेताओं के फोटो लगाए जा रहे है जिनकी मेम्बरी जीतने की भी हैसियत नही है।

Ads

loading...

Pages