अगले लोकसभा चुनाव में सलमानी समाज को हिस्सेदारी चाहिए : मुख्तियार सलमानी
आज ऑलइंडिया जमाते सलमानी के जिलाध्यक्ष मुख्तियार सलमानी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा परिस्थितियां हर एक को कभी न कभी हीरो बनने का मौका देती हैं ।उत्तर प्रदेश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में जाने अनजाने परिदृश्य कुछ ऐसा बनता जा रहा है जब लोकसभा में जीत की चाभी सलमानी समाज के पास आ सकती है अगर समाज इस चुनावी गणित को समझ ले जिसे पार्टियां कभी नही समझाती ।
क्या है ये गणित ?
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सलमानी समाज की आबादी 2.5 से 3 प्रतिशत है , मतलब प्रत्येक लोकसभा सीट पर औसत 50 से 60 हजार सलमानी समाज का वोटर है । प्रत्येक लोकसभा सीट पर लगभग 16 लाख वोटर होता है , जिस पर यदि 60 प्रतिशत वोटिंग होती है तो लगभग 9 से 10 लाख वोट पड़ता है । भाजपा और सपा-बसपा वाले महागठबन्धन के बीच सीधा मुकाबला होने पर हार और जीत का अंतर 30 से 40 हजार के अंदर ही होगा । यानि सलमानी समाज का 40 से 50 हजार का वोट जिधर एकतरफा जाएगा वहीं हार जीत का फैसला होगा । जब कोई समाज अपने मुद्दों को लेकर एकतरफा वोट करता है तो लोकतंत्र में ऐसे वोट को निर्णायक वोट कहते हैं क्योंकि निर्णायक वोट देने वाला समाज ही तरक्की करता है।
निर्णायक वोट देने से क्या होगा ?
अब तक सलमानी समाज का वोट सपा बसपा और भाजपा में बंट जाता है जिससे समाज की कोई गिनती नही हो पाती , इसीलिये समाज को कोई पूछता नही । निर्णायक वोट तभी बनेगा जब समाज एकतरफा एक जगह वोट करेगा । एकतरफा वोट देने से बड़े बड़ों की कुर्सियां हिलेगी और सभी 80 लोकसभा सीटों के समीकरण बिगड़ेंगे । ये पार्टियां आपको सत्ता और शासन में भागीदारी देने लगेंगी। इसलिये चुनाव से पहले साथ बैठो , हर जिले के संगठन और अगुवा लोग मतभेद भुलाकर साथ बैठो और तय करो कि जहां भी जाएंगे साथ जाएंगे । याद रखो पूरा समाज विपत्ति में है , एक नही हुए तो समाज का पतन निश्चित है । इस बार सलमानी समाज निर्णायक वोटर बने और सभी 80 लोकसभा सीटों का फैसला अपने हाथों में ले।
इस मौके पर उपाध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ,
जिला महासचिव जाहिद सलमानी ,जिला वरिष्ठ सचिव हारून सलमानी ,अब्दुल कदीर सलमानी, जिला प्रवक्ता मुबाहिद सलमानी, जिला सचिव असरार सलमानी , संगठन मंत्री बाबू हसन सलमानी, अब्दुल नईम सलमानी, शेखूपुर नगर अध्यक्ष सलीम सलमानी, सितारूद्दीन सलमानी ,दूल्हे सलमानी
ककराला नगर की टीम अख्तर सलमानी ,विधानसभा अध्यक्ष बासिफ सलमानी, सहसवान नगर अध्यक्ष नफीस सलमानी, बिनावर नगर अध्यक्ष युसुफ सलमानी ,बिल्सी नगर अध्यक्ष अतीक सलमानी ,औरगाबाद अध्यक्ष सलीम सलमानी ,बदायूं नगर अध्यक्ष नदीम सलमानी, सखानू नगर अध्यक्ष सलमान सलमानी ,अलापुर आरजू सलमानी ,उसावा शकील सलमानी, इस्लाम नगर ताहिर सलमानी उझानी, यासिर सलमानी, कादरचौक ब्लॉक की टीम रिजवान सलमानी ,शेखूपुर विधानसभा की टीम फिरासत सलमानी, सैदपुर नगर अध्यक्ष बाबू सलमानी, बिसौली नगर अध्यक्ष शकील सलमानी, हसनपुर नगर अध्यक्ष ,शरीफ सलमानी आदि मौजूद रहे।
Socialize